मोती चंद्रमा का कारक है इसलिए जिन लोगों की राशि के स्वामी चंद्रदेव से शत्रुता रखते हैं, ऐसे जातक मोती पहनते हैं तो अशुभ परिणाम प्राप्त होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं।
किन लोगों को नुकसान करता है मोती धारण करना- ज्योतिष शास्त्र कहता है कि जिन जातकों राशि के स्वामी बुध, शुक्र, शनि और राहु हैं उन्हें कभी मोती धारण नहीं करना चाहिए। इन राशि के जातकों को मोती नुकसान करता है।
इस प्रकार देखा जाए तो वृष, मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ लग्न के जातकों को मोती नहीं धारण करना चाहिए। अगर ऐसे लोग मोती पहनते हैं तो उनका मन विचलित होता है और जीवन में उठापटक शुरू हो जाती है।
जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा 12वें या फिर 10वें घर में विराजमान होते हैं उन्हें भी मोती धारण करने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसे जातकों को मोती नुकसान करता है।