Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 May 2022 9:00 pm IST

मनोरंजन

jay Devgn के नाम Amitabh Bachchan का लेटर


 अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. अजय के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अंगीरा धर जैसे स्टार्स नजर आए हैं. इस फिल्म में अजय देवगन ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया है. अब अजय के काम से इम्प्रेस होकर बिग बी ने उन्हें लेटर लिखा है.अमिताभ बच्चन के लेटर सेलेब्स के लिए काफी मायने रखते हैं. अब अमिताभ ने अजय देवगन की तारीफ में लेटर लिखा है. ऐसे में अजय ने खुश होकर लेटर को शेयर किया है. लेटर में बिग बी ने लिखा, ''अजय, अजय, अजय. '34' का हिस्सा बनना और तुम्हारे जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना मेरा सौभाग्य था. तुम्हारा काम महान है. जिस तरह से तुमने सबकुछ जोड़कर इस फिल्म को बनाया है, वो जबरदस्त था. लोग कह रहे हैं कि यह तुम्हारा बेस्ट काम है. लेकिन मैं जानता हूं कि तुम्हारा और बेस्ट आना बाकी है. बधाई हो. प्यार, अमिताभ बच्चन.''