कल पीएम मोदी मेरठ में सरधना के ग्राम सलावा गांव में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसे देखते हुए दो तारीख को गंगनहर पटरी मार्ग मुरादनगर से खतौली तक बंद रहेगा। यह पूरा ट्रैफिक एनएच-58 पर ही चलेगा। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सलावा में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे होते हुए कस्बा दौराला में झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए रूट बनाया गया है।