एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय के छात्रों ने बैक पेपर परीक्षा करवाने और ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराने समेत अन्य मांगों के लिए कुलपति सचिवालय के गेट के आगे सांकेतिक धरना दिया। बाद में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बिड़ला परिसर के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी के नेतृत्व में गढ़वाल विवि मुख्यालय पहुंचे छात्रों ने वार्ता के दौरान कहा कि इन दिनों प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश फार्म भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन फार्म भरने में अभ्यर्थियों को दिक्कत हो रही है इसलिए एडमिशन पोर्टल में हेल्पलाइन नंबर दिया जाए। छात्रों ने शीघ्र बैक पेपर परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सितंबर से राज्य के विवि खुल रहे हैं। इसी तर्ज पर गढ़वाल विवि में भी पठन-पाठन बहाल किया जाए।