हरिद्वार के लक्सर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरगाहपुर में शिकायतकर्ता कपिल कुमार के विकास कार्यों में अनियमितताओं की झूठी शिकायत करने पर नैनीताल हाईकोर्ट ने शिकायतकर्ता पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। मामले में हाईकोर्ट ने हरिद्वार डीएम को शिकायतकर्ता से जुर्माने की राशि वसूलने के आदेश दिए हैं, साथ ही जुर्माना राशि जमा न करने पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।