देहरादून। गुमशुदगी के 16 माह बाद एक व्यक्ति का कंकाल प्रेमनगर थाना छेत्र सुधोवाला के जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि सुद्दोवाला पेट्रोल पंप के पास जंगल के अंदर झाड़ियों में एक मानव खोपड़ी/ सिर( कंकाल) पड़ा हुआ है। जिसके पास एक पहचान पत्र, जिस पर राजेश सिंह पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट मलेथा देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल लिखा है पड़ा है। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि कंकाल के पास मिली आईडी से सम्बंधित प्रेमनगर थाने में पिछले साल एक अक्टूबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज था। आईडी पर दर्ज पता के हिसाब से पुलिस ने गुमशुदा राजेश राणा पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम पोस्ट मलेथा थाना कीर्ति नगर जनपद टिहरी गढ़वाल के परिजन व रिश्तेदारों को बुलाया गया। जिनके द्वारा बरामद खोपड़ी के पास पड़े पहचान पत्र एवं सामान के आधार पर उक्त बरामद खोपड़ी/ सिर (कंकाल) राजेश राणा का होने की संभावना जताई गई। इधर जंगल में शव मिलने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस हत्या है या आत्महत्या दोनों दिशा में जांच शुरू कर दी है।