टिहरी : कांग्र्रेस सांसद राहुल की सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में मधु-कैटव मर्दनी मंदिर खैट पर्वत पर सात अप्रैल को हवन व पूजा-अर्चना करेंगे। विधायक नेगी ने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर होकर निरंकुश हो गई है। और वह विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है। सरकार मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने को और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है इसलिए वह मां भगवती से न्याय की गुहार लगाएंगे।