Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Nov 2021 4:37 pm IST


मुख्यमंत्री धामी ने गिनाईं उपलब्धियां


हल्द्वानी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने खुद को प्रधान सेवक कहा। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन 2025 को लेकर हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस दशक की शुरुआत में विकास की जो रफ्तार हमने पकड़ी है, उसको हम गतिमान रखेंगे और उत्तराखंड को एक आदर्श मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करेंगे। धामी ने कहा कि हमने आजीविका मिशन से जुड़ीं महिलाओं की मजबूती के लिए 118 करोड़ का कोविड राहत पैकेज जारी कर दिया है जिससे 7.5 लाख महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। कहा कि कार्बेट पार्क मे अब तक युवा ही सफारी के दौरान पर्यटकों को गाइड करते थे लेकिन अब पार्क में महिलाएं भी पर्यटकों को सफारी कराती दिख रहीं हैं। वर्तमान में आठ महिला गाइड व 25 महिला चालक कार्य कर रहीं हैं। हमने विधवा, दिव्यांग महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री नारी सशक्तीकरण योजना शुरू की है। नंदागौरा योजना के तहत 2015 से 17 तक के वंचित रह गईं 30 हजार बेटियों को योजना का लाभ देने के लिए 49 करोड़ की स्वीकृति हमारी सरकार ने दे दी है।