देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सल्ट विधानसभा को दी 38 करोड, 44 लाख की योजनाओं की सौगात दी है। इन सौगातों में पर्यटन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने मरचूला में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण किये जाने की बात कही यही नहीं मुख्यमंत्री ने मरचूला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रत्येक वर्ष पर्यटन विभाग के सहयोग से स्व. विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की स्मृति में एडवेंचर मीट का आयोजन करने के साथ ही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मानिला कुणीधार का नाम स्व. सुरेन्द्र सिंह जीना के नाम पर रखे जाने तथा उनकी मूर्ति सहित स्मारक का निर्माण किये जाने की घोषणा की। स्व. सुरेन्द्र सिंह जीना सल्ट से विधायक थे। कोरोना के चलते उनका दिल्ली ऐम्स में निधन हो गया था।