कारगिल शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद पार्क में वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ वीरनारियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान अफसरों ने कहा कि देश की सुरक्षा और पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले भारतीय सेना के वीर जांबाजों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इनकी सहादत अमर रहेगी। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने भारत माता के जयकारे भी लगाये।