Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Aug 2021 7:51 am IST


एसएसजे विवि के रोजगारपरक कोर्सों से भविष्य संवारें


अल्मोड़ा (यासिर खान)। इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद युवाओं में कॅरिअर चुनने के लिए असमंजस की स्थिति रहती है। ऐसे में युवा बेहतर कोर्स चयनित करने के लिए भी चिंतित रहते हैं। वहीं नवसृजित एसएसजे विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को बेहतर कॅरिअर बनाने का मौका देगा। विवि में दो नए समेत कुल 12 रोजगारपरक कोर्स संचालित हैं। उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में विलय के बाद आवासीय विवि के सभी रोजगारपरक कोर्स भी एसएसजे से संचालित हुए हैं। विवि में अब कुल 12 रोजगारपरक कोर्स संचालित हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाए जाएंगे।