देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह कुल 81,250.83 करोड़ रुपये बढ़ा। इसका सबसे ज्यादा हिस्सा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को मिला। पिछले सप्ताह सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) तथा इन्फोसिस के पूंजीकरण में कमी आई।
पिछले सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 34,623.12 करोड़ रुपये बढ़कर 11,58,542.89 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं हिंदुस्तान यूनीलिवर (एचयूएल) का पूंजीकरण 13,897.69 करोड़ रुपये बढ़कर 5,66,950.71 करोड़, एचडीएफसी का 13,728.03 करोड़ रुपये सुधरकर 4,50, 310.13 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 6,213.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,52,756.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।