कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ क्षेत्र हाथीशाला में एक अजगर निकला। जिसको वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। कालागढ़ की हाथीशाला में शनिवार देर शाम अजगर निकलने की सूचना पर पहुंचे दल प्रभारी दीपक कुमार ने अधिकारियों को बताया। उसके बाद वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार भट्ट, वनरक्षक इंद्रमोहन ध्यानी, यशपाल, शब्बू आदि ने हाथीशाला पहुंचे। टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर का वजन 60 किलो व लंबाई चार मीटर थी।