DevBhoomi Insider Desk • Wed, 10 Nov 2021 8:56 am IST
उत्तराखंड: शिक्षा नीति पर गठित प्रकोष्ठ रद करने के निर्देश
शिक्षा सचिव के नियंत्रण में चार शिक्षक, एक प्रधानाध्यापक, चार शिक्षाधिकारियों समेत 13 सदस्यीय प्रकोष्ठ के गठन पर विभागीय मंत्री अरविंद पांडेय ने सख्त आपत्ति की है। उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में प्रकोष्ठ के गठन के फैसले को विभागीय मंत्री ने गैर जरूरी मानते हुए शिक्षा सचिव को इसे रद करने के निर्देश दिए हैं। उधर, सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि वह प्रकोष्ठ की जरूरत के संबंध में शिक्षा मंत्री के समक्ष वस्तुस्थिति रखेंगे।