नेपाल में अमेरिका से मिलने वाला 50 करोड़ डॉलर का एक अनुदान राजनीतिक विवाद में फंस गया है। मिलेनियम चैलेंजे कॉरपोरेशन (एमसीसी) कॉम्पैक्ट नाम की इस सहायता को लेकर उठे विवाद का साया अब संसद के सत्र पर पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। नेपाली संसद का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने वाला है।विश्लेषकों ने ध्यान दिलाया है कि शेर बहादुर देउबा सरकार ने तय समय से दो हफ्ते पहले ये सत्र बुलाया है। नेपाली मीडिया में कयास लगाए गए हैं कि इसके पीछे वजह एमसीसी से जुड़ा प्रस्ताव है। एमसीसी का मुख्यालय वाशिंगटन में है। वहां इस संस्था की बोर्ड मीटिंग 14 दिसंबर को होने वाली है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार एमसीसी से जुड़े प्रस्ताव का संसद में तुरंत अनुमोदन करवाना चाहती है।