चंपावत-डीएम विनीत तोमर ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित एक दिनी कार्यशाला में सभी ब्लॉकों में टीकाकरण के तहत 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण के लिए जागरूक किए जाने पर जोर दिया गया।