Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 Aug 2022 12:30 pm IST

अपराध

बागेश्वर साइबर टीम ने दबोचा शातिर अपराधी, SBI कस्मटर केयर अधिकारी बनकर लगाया था लाखों का चुना


बागेश्वर : एसबीआई बैंक का कस्मटर केयर अधिकारी बनकर लोगों के खातों से रकम निकालने वाले जामताड़ा झारखंड निवासी आरोपी सरफराज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शख्स लंबे समय से लोगों को एनीडेस्क मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर अपने झांसे में लेता था. भिलकोट निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है.मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि, नवीन ने पुलिस को बताया था कि, उन्होंने एसबीआई यूनो मोबाइल एप के बारे में जानकारी के लिए गूगल से बैंकिंग एप के कस्टमर केयर को नंबर सर्च किया और दिए नंबर पर कॉल किया तो सामने से अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्मटर केयर अधिकारी बताया और उनको एनीडेस्क मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा.ऐसा करने पर उनको फोन का एक्सेस उसे हो गया और उनके एसबीआई खाते से ₹5 लाख, तीन हजार, 906 रुपये निकाल लिए गये. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए मुखबिर सक्रिय किए. इसके बाद आरोपी को संवाना स्पार्ट सेक्टर 25 थाना निगही जिला पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया..