फिल्म 'बधाई हो' की सीक्वल 'बधाई दो' की शूटिंग सोमवार को कैंट थाने में हुई। यहां अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक बेताब दिखे। कैंट थाना परिसर में 'बधाई दो' की शूटिंग दो घंटे तक चली। इस दौरान एक दृश्य में अभिनेता राजकुमार राव पुलिस की वर्दी में बुलेट पर थाना परिसर में घूमते नजर आए। उनके साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी थीं। इसके अलावा दोनों के बीच थाने के भीतर शिकायत दर्ज करने के कुछ दृश्य फिल्माए गए। वहीं, भूमि और राजकुमार की एक झलक पाने के लिए थाने के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जुटी रही। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने किसी को भी थाना परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। इस कारण प्रशंसकों को मायूस होकर वापट लौटना पड़ा। इस फिल्म की शूटिंग पांच जनवरी से देहरादून में की जा रही है। अभी एक सप्ताह से ज्यादा देहरादून समेत आसपास की लोकेशन में इस फिल्म की शूटिंग होनी है।