Read in App


• Sat, 21 Oct 2023 5:01 pm IST


पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट, देहरादून पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा


देहरादूनः जिले की विकासनगर पुलिस ने 19 अक्टूबर को यमुना नदी से मिले शव के मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी को हिमाचल भागने से पहले ही गिरफ्तार किया.
देहरादून पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर को चौकी डाकपत्थर क्षेत्र के अंर्तगत जलालिया पीर के पास यमुना नदी से व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसके शरीर पर चोट और खरोंच के निशान थे. 20 अक्टूबर को नितिन कुमार ने अपने भाई अरुण कुमार निवासी विकासनगर के रूप में शव की शिनाख्त की. भाई के शरीर और गले पर चोटों के निशान होने के कारण नितिन ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के संबंध में विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.
सीसीटीवी फुटेजों से मिला सुराग: इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विकासनगर पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से जानकारी ली. साथ ही घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया. इस दौरान मृतक अरुण का परम सिंह नाम के व्यक्ति के साथ जाने की जानकारी मिली. जिस पर परम सिंह को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया. पूछताछ में परस सिंह ने बताया कि मृतक अरुण की पत्नी रमिता के कहने पर ही उसने अरुण की हत्या की. इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल पत्नी को भी गिरफ्तार किया.