बॉलीवुड के शानदार अदाकारा कैटरीना कैफ ने एक्टर विक्की कौशल के साथ साल 2021 में राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग की थी। कैटरीना-विक्की की शादी को फिलहाल सिर्फ एक ही साल हुआ है। वहीं बीते कुछ समय से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें भी कई बाद उड़ चुकी हैं। दरअसल, कैटरीना कैफ कभी एयरपोर्ट से लूज कपड़ों में निकलती नजर आती हैं तो कभी अपना पेट या यूं कहें कि बेबी बंप को तस्वीरों में कवर करती हुई दिखती हैं। ऐसे में, फैंस के बीच उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जाने लगते हैं।
इस बीच, एक्ट्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। इस पोस्ट में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को एक 'गुड न्यूज' दी है जिसके बाद उनके कमेंट बॉक्स में बधाइयों की बाढ़ आ गई है। कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें उनके हर सोशल मीडिया पोस्ट और पब्लिक अपियरेंस से तेज हो जाती हैं। वहीं अब तक एक्ट्रेस ने न तो इन खबरों को एक्सेप्ट किया और न ही इनका खंडन किया है। वहीं कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें इंस्टाग्राम पर हसीना ने अपने फॉलोअर्स को एक खुशखबरी सुनाई है।