छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 52 बकरियां मारी गई।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में रविवार को आकशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्तियों समेत 52 बकरियों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि, गरियाबंद जिले में एक चरवाहा और उसकी बकरियों का झुंड आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
वहीं मुंगेली और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। जहां मृतक चरवाहे की पहचान चिंतामणि धरखड़ (22) के तौर पर हुई है।
फिलहाल राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने इन घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) के प्रावधानों के तहत चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाए।