पौड़ी: बारिश व बर्फबारी से जिले के थलीसैंण-चौंरीखाल-चिपलघाट, संतुधार-चौबटटाखाल-चौंरीखाल मोटर मार्ग पर बर्फबारी होने के चलते सुबह के वक्त बंद हो गए थे। बर्फ हटाने पर दोपहर बाद इन मार्गो को आवाजाही के लिए खोला जा सका। पिछले दो दिनों से मौसम में आए बदलाव से एक बार फिर शीतलहर बढ़ गई है। बारिश व बर्फबारी से सोमवारी की सुबह के वक्त तीन मार्ग अवरुद्व हो गए थे। जिनमें दो मार्गों को खोल दिया गया था जबकि बर्फ से अवरुद्व थलीसैंण- बूंगीधार- जानल-मनिला मोटर मार्ग के अलावा मरचूला-सराईखेत-बैंजरों-पोखड़ा-सतपुली मोटर मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई थी।