Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Aug 2021 4:01 pm IST


निदेशायल पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षित, नियुक्ति की कर रहे मांग


डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार से शीघ्र ही नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। टिहरी से डीएलएड प्रशिक्षित नियुक्ति की मांग को लेकर निदेशालय में धरना देने पहुंच गये हैं।टिहरी डायट से प्रशिक्षित बेरोजगार पंकज डंगवाल का कहना है कि उन्होंने सरकार द्वारा प्रायोजित डायट डीएलएड (पूर्व बीटीसी) प्रवेश परीक्षा वर्ष 2017 में उत्तीर्ण की और उसके पश्चात 2019 तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिसके लिए उन्होंने राजकीय कोष में 70 हजार रुपए प्रशिक्षण शुल्क जमा किया। अब उन्हें प्रशिक्षण किए दो साल होने वाले हैं। अभी तक उनको नियुक्ति नहीं मिल पाई है। जबकि इससे पूर्व बैच को प्रशिक्षण के 6 माह के बाद ही नियुक्ति मिल चुकी थी। उन्होंने इस पर सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। दूसरी तरफ एक अन्य प्रशिक्षित बेरोजगार देशराज चौहान का कहना है कि डायट डीएलएड बेरोजगार अपनी नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से कई बार मिल चुके हैं। लेकिन हमें आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा।