Read in App


• Sun, 14 Mar 2021 2:03 pm IST


एमकेपी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने किया अतिरिक्त शुल्क का विरोध


एमकेपी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने के दौरान एक हजार रुपये विलंब शुल्क वसूलने का विरोध किया है। कॉलेज छात्र संघ ने इस संबंध में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल को ज्ञापन भेजा है। कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष मनीषा राणा व महासचिव अंकिता जगूड़ी ने शनिवार को कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेखा खरे के माध्यम से विवि की कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया। बताया कि कॉलेज के कुछ सेमेस्टरों का परीक्षा परिणाम पांच दिन पहले ही घोषित किया गया है। जबकि, गढ़वाल विवि से सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि पांच मार्च रखी थी।