अस्कोट (पिथौरागढ़)। गर्खा में आयोजित मनमोहन सिंह कन्याल स्मृति राष्ट्रीय ओपन वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रुद्रपुर ने जीता। भागीचौरा को हराकर रुद्रपुर ने ट्राॅफी पर कब्जा जमाया।शनिवार को फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। रोमांचक मुकाबले में बाराही क्लब रुद्रपुर ने भागीचौरा स्पाइकर्स को 25-23, 25-22 और 25-20 के अंतर से हराया। विजेता टीम को 51,000 और उपविजेता टीम को 21,000 रुपये पुरस्कार राशि और ट्राॅफी प्रदान की गई।भागीचौरा स्पाइकर्स के हर्षित चतुर्वेदी मैन ऑफ द मैच और फरमान बेस्ट अटैकर चुने गए। कुमाऊं रेजीमेंट की टीम को अनुशासित टीम का पुरस्कार मिला।इंद्रजीत सामंत, अर्जुन धपोला, बलवंत रावल, भुवनेंद्र भंडारी, शेखर कफलिया ने रेफरी विरेंद्र कन्याल, निरंजन बिष्ट, गोपाल खोलिया, हरिमोहन कन्याल, अशोक खड़ायत स्कोरर और शिक्षक गोविंद भंडारी ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया।