शनिवार को निवर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती सेवानिवृत्त हो गयी हैं। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद उत्तराखंड सरकार ने डॉ तृप्ति बहुगुणा को राज्य का स्वास्थ्य महानिदेशक बनाया है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने आदेश जारी किया है जिसमें डॉ तृप्ति बहुगुणा को कार्यवाहक स्वास्थ्य महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है। शनिवार को डॉ तृप्ति ने कामकाज भी संभाल लिया है।
बता दें कि डॉ तृप्ति अब तक स्वास्थ्य विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थी। जल्द ही डॉ तृप्ति के लिए पूर्णकालिक डीजी बनने के आदेश भी जारी होंगे।