यदि आप मनरेगा के तहत काम कर रोजगार जुटाना चाहते हैं। तो इसका आवेदन लेकर दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन ने पहल करते हुए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इसके माध्यम से आप अपना आवेदन प्रशासन के पास भेज सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण भी मनरेगा के तहत रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को मनरेगा के तहत रोजगार से जोड़ने के लिए और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए मोबाइल नंबर.7906999766 जारी किया गया है। यह व्हाट्सएप नंबर है। कोई भी व्यक्ति मनरेगा से रोजगार प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर अपना आवेदन पत्र भेज सकता है। मोबाइल पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र की सूचना तत्काल संबंधित खंड विकास अधिकारी को भेजते हुए संबंधित व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए जाएंगे।