चंपावत : बनबसा से लगी भारत-नेपाल सीमा पर बनने वाले नेपाली सूखा बंदरगाह (ड्राइपोर्ट) तक पहुंचाने वाली फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द होने की उम्मीद है। सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी एनएचएआई को बृहस्पतिवार को विधिवत भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। उधर एनएचएआई ने सड़क निर्माण को लेकर मिट्टी का परीक्षण कार्य शुरू कर दिया है।चंपावत प्रशासन के अलावा एनएचएआई के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बनबसा पहुंचकर जगबूढ़ा पुल से गढ़ीगोठ होते हुए नेपाल सीमा तक बनने वाली सड़क के लिए भूमि का हस्तांतरण किया। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि एनएचएआई को 7.28 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है। एनएचएआई की डिप्टी मैनेजर मीनू ने बताया कि भूमि हस्तांतरित होने के बाद अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। सड़क निर्माण को लेकर विधिवत ठेका हो चुका है। ठेकेदार ने सड़क निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।