'KGF: Chapter-2' से 'डरी' शाहिद कपूर की 'जर्सी', बदल दी रिलीज डेट
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'जर्सी' को लेकर बड़ी खबर आई है. फिल्म आगामी 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की रिलीज से तीन दिन पहले ही मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, फिल्म अब 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी, यानि फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म अब 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में लगेगी. बता दें, 13 और 14 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर दो पैन इंडिया साउथ फिल्में 'केजीएफ चैप्टर-2' और 'बीस्ट' रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इन फिल्मों के आगे शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' दम तोड़ देगी, इसलिए फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है.