उत्तरकाशी-जिले के विभिन्न गांवों में एनएसएस शिविर के जरिये स्वयंसेवी इन दिनों स्वच्छता, नशा मुक्ति, जल व पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे हैं। राइंका गंगोरी के गणेशपुर में आयोजित शिविर में स्वयंसेवियों ने ग्रामीणों को जल व वन्यजीव संरक्षण के लिए जागरूक किया। शिविर के समापन पर भारतीय वन्य जीव संस्थान व त्रिपथीगामिनी शरण्यम ने स्वयंसेवियों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिवानंद आश्रम के प्रेेमानंद सरस्वती, कार्यक्रम अधिकारी डा. बिजेंद्र असवाल, अंजली पाठक, तनुजा रावत, तान्या त्रिवेदी, उत्तम पंवार, मुकेश पंवार, राधिका डंगवाल, हीर सिंह आदि मौजूद रहे।