जाखणीखाल तहसील क्षेत्र में मजदूर की खाई में गिरकर मौत हो गई. मजदूर पैदल ही घर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो सीधे खाई में जा गिरा. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक सुमन रावत ने बताया कि घटना कडथी गांव के पास हुई. मृतक का नाम जीत बहादुर था, जिसकी उम्र 45 साल थी. जीत बहादुर मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था, जो कडथी गांव ही अपने परिवार के साथ रहता था. जीत बहादुर यहां पर मजदूरी का कार्य करता था.