बागेश्वर : जिले में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। उद्योग पतियों के साथ राज मिस्त्रियों के अलावा लोहार का कार्य करने वालों ने अपने उपकरणों की पूजा की और सुख संमृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा से आशीर्वाद मांगा। बिहार से यहां आए राज मिस्त्रियों ने कार्यक्रम को धूमधाम के साथ मनाया। पर्व के कारण काम पर भी नहीं गए और पूजा अर्चना में लगे रहे।