Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Sep 2023 10:34 am IST


उत्तराखंड में डेंगू का कहर ! मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार


 देहरादून : मैदानी जिलों के साथ ही पहाड़ों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। चंपावत जिले में पहली बार छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक 11 जिलों में डेंगू के 1544 मरीज मिले हैं। उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ जिले में अभी तक डेंगू का कोई मामला नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को आठ जिलों में डेंगू के 97 मामले सामने आए हैं। इसमें देहरादून जिले में 15, हरिद्वार में 29, नैनीताल में 19, पौड़ी में 19, ऊधमसिंह नगर में पांच, चंपावत में छह, चमोली में तीन, अल्मोड़ा में एक मरीज डेंगू पॉजिटिव मिला र्है।प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1544 पहुंच गई है। इसमें 1115 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि देहरादून जिले में 13 व नैनीताल में डेंगू से एक मौत हुई है। वर्तमान में 415 डेंगू मरीजों इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं।