Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 4:08 pm IST


ट्रैवल करने के शौक़ीन हैं तो अपने पास जरूर रखें ये Portable Solar Power Bank, मिलेंगे ये फायदे


अगर आप काम की वजह से काफी ट्रैवल करते हैं या फिर एडवेंचर पसंद करते हैं और जंगल-पहाड़ों की सैर करते हैं, तो हम आपको एक ऐसी ख़ास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन स्थानों बेहद काम आ सकती है।  ये डिवाइस है पोर्टेबल सोलर पावर बैंक।  जी हां अगर आप किसी जंगल या पहाड़ों में ट्रैकिंग कर रहे  है और आपको वहां पर कहीं पावर सप्लाई ना मिले तो अपना फोन बंद हो जायेगा।  ऐसे में सोलर पावर बैंक आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 
चूंकि, सोलर पावर बैंक सूर्य की रौशनी से चार्ज होते हैं।  यही वजह है कि इन्हें चार्ज के लिए आपको पावर सप्लाई ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती। आप ट्रैकिंग या ट्रिप के दौरान इसे धूप दिखाकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। 
वैसे तो मार्केट में ढेरों सोलर पावर बैंक उपलब्ध हैं लेकिन, हम यहां Oukafen Solar Charger Portable Solar Power Bank के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। 
Oukafen के इस सोलर पावर बैंक को आप 5,088 रुपये में अमेजन से खरीदा सकते हैं।  ये एडवेंचर ट्रिप के लिए काफी बेहतर ऑप्शन है  क्योंकि ये शॉकप्रूफ, डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है।  साथ ही इसमें फ्लैशलाइट की भी सुविधा दी गई है। 
चूंकि, ये एक पोर्टेबल पावर बैंक है।  ऐसे में ये आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं।  ये पावर बैंक iPad, स्मार्टफोन, कैमरा, साउंड बॉक्स, गेमपैड, स्मार्टवॉच और हेडसेट जैसे सभी तरह के डिवाइस के लिए सही होता है। 
आप आउटडोर एक्टिविटी जैसे क्लाइंबिंग, कैंपिंग, हाइकिंग, बिचिंग या फिशिंग के दौरान भी इसे अपने साथ रख सकते हैं।  इसकी कैपेसिटी 20000mAh है।  बता दें कि इमरजेंसी में सोलर चार्जिंग के अलावा ये पावर बैंक USB केबल से भी चार्ज  किया जा सकता है।