देहरादून। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व इन्होंने स्व0 राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई देते कहा कि आज जनता को कांग्रेस पार्टी से बहुत अपेक्षायें हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आम आदमी को केन्द्र में रखकर विकास की योजनायें बनाई हैं। कांग्रेस सरकारों का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना रहा है। देश की आजादी से लेकर आज तक उसने हमेंशा देश की एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता के लिए अनेकों बलिदान दिये हैं।