Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Dec 2022 6:00 pm IST

नेशनल

विदेश मंत्री ने दिलाया विश्वास, चीन के मुद्दे पर सरकार सख्त, सेना की भी तैयारी दुरुस्त...


अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प के बाद इस मुद्दे ने सियासी रुप अख्तियार कर लिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल इस मुद्दे पर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

लेकिन अब केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल के आरोपों पर पलटवार करते हुए चुप्पी तोड़ी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, चीनी आक्रामकता का जवाब देने के लिए एलएसी पर भारतीय सेना ने अब तक की सबसे बड़ी तैनाती की है। कॉन्क्लेव में जयशंकर ने कहा, 2020 के बाद से एलएसी पर चीनी सैनिकों की संख्या बढ़ी है। 

उन्होंने विश्वास दिलाया कि, भारतीय सेना ने चीनी सीमा पर सैनिकों की बड़े स्तर पर तैनाती की है। चीन के किसी भी एकतरफा बदलाव की कोशिश का मुकाबला करने के लिए हमारी सेना तैनात है। वहीं चीन के मुद्दे को लेकर भारत सरकार भी गंभीर है और राहुल गांधी का दावा विश्वसनीय नहीं है। 

गौरतलब है कि, राहुल गांधी ने कहा था कि भारत-चीन सीमा पर मौजूदा हालात बहुत गंभीर हैं। हाल में जो हुआ, वह एक सिर्फ झड़प नहीं थी, बल्कि चीन पूर्ण युद्ध की तैयारी कर रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर इस खतरे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था।