पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के के बाद पहली बार अपने जनपद के दौरे पर हैं। सीएम धामी आज नगला पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं सीएम धामी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगलावासियों के घरों पर जो तलवार लटकी है। सरकार उसका समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय का सम्मान किया जाएगाएसाथ ही लोगों को राहत भी दी जाएगी।