Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 8:55 pm IST


धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी जगह-जगह निकाले गए चादरी जुलूस


हरिद्वार। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के संयोजन में 28 शाखाओं द्वारा चादरी जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में विभिन्न सोसायटी के सदस्यों मंडी के कुंए पर एकत्र होकर कलियर शरीफ के लिए रवाना हुए। सोसायटी के सदर हाजी शफी खान व सेक्रेटरी हाजी शादाब कुरैशी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के चादरी जुलूस में अनेकों समितियों के पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने मौहल्लों से चादरी जुलूस निकाला जाता है। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में चादरी जुलूस में लोग हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने अमन और इंसानियत का पैगाम दिया। उनके जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवाभाव से लोगों की मदद करनी चाहिए। ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर नाते पाक व कलाम पेश करते हुए अकीदतंदों ने चादरी जुलूस में हिस्सा लिया। हाजी अनीस खान ने कहा कि लोगों ने घरों व मस्जिदों को रोशनी से सजाया है। लंगर वितरित किए गए। जगह-जगह झंडे लगाए गए। उन्होंन कहा कि पैगम्बर मौहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है। चादरी जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चों ने हाथों में झण्डे लेकर चादरी जुलूस में हिस्सा लिया। ऊंट घोड़ों पर सवार होकर जुलूस में शिरकत की। चादरी जुलूस में सरपरस्ती गद्दीनशीन दरगाह गरीब नवाज हजरत खुश्तार चिश्ती, हाफिज अब्दुल वहीद, हाजी आखिल और गुलशाद सिद्दकी का खैरमकदम किया गया। शामिल लोगों का मुख्य बाजार में भव्य स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर हाजी गुलजार अंसारी, रफी खान, शुभान कुरैशी, जमशेद खान, आलम सैफी, मनव्वर कुरैशी, हाजी नईम कुरैशी, हाजी मकबूल कुरैशी आदि ने चादरी जुलूस में शामिल लोगों को पैगम्बर मौहम्मद साहब के जन्म दिवस पर बधाई दी।