Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 6:25 pm IST


छात्रों ने समस्याएं हल करने की उठाई मांग


पौड़ी-एनएसयूआई ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति से विधि संकाय के छात्रों को जल्द प्रमोट करने या परीक्षा करवाने की मांग की है। कुलपति को भेजे गए ज्ञापन में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा विधि संकाय के छात्रों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। कहा कि 2019 बैच के छात्रों को पांचवे सेमेस्टर में होना चाहिए था लेकिन हालात यह है कि उनके अभी दो ही सेमेस्टर की परीक्षाएं हुई हैं। कोरोना के कारण अन्य संकाय के सभी छात्रों को प्रमोट किया गया। ऐसे में विधि संकाय के छात्रों को न तो अगली कक्षा में प्रमोट किया गया और न ही उनकी परीक्षाएं कराई जा रही है। यही हाल अंतिम बर्ष के छात्रों का है जिसमें विधि संकाय के छात्र अन्य पाठ्यक्रमों से पूरे एक वर्ष पीछे चल रहे है। जिससे सभी विधि संकाय के छात्रों का भविष्य की चिंता सता रही है। छात्रों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिसमे वे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी प्रतिभाग नही कर पा रहे है। छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने कहा कि जल्द ही यह समस्या हल नहीं होने पर विधि संकाय के छात्रों के साथ उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी, संजना गुजराल, मुकुल पंवार, पारस रावत आदि थे।