Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Aug 2022 12:51 pm IST


विकासनगर में आवारा पशु बने परेशानी का सबब, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध


चकराता मोटर मार्ग पर लोग आवारा मवेशियों से परेशान हैं. आवारा मवेशियों का झुंड बाजारों में घूमते हुए साफ देखा जा सकता है. जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को आए दिन परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. यही नहीं आवारा मवेशी हादसों को भी दावत दे रहे हैं. कई दोपहिया वाहन मवेशियों से टकराने से चोटिल हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि आवारा मवेशियों का झुंड किसानों की खड़ी खेती को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं और समस्या से अवगत कराने के बाद भी प्रशासन के अधिकारी इस दिशा में कोई कार्य नहीं कर रहे हैं. सामाजिक संगठन लोक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य श्रीचंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति में इस तरह की विकृति आ गई है कि हम जिन पशुधन से लाभ लेते हैं, बाद में सड़कों पर छोड़ देते हैं.