Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Mar 2022 11:37 am IST


मदननेगी पहुंची डीएम ने अस्पताल और तहसील का किया निरीक्षण


डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने मदननेगी पहुंचकर एसीएचसी, प्राथमिक मॉडल स्कूल, उप तहसील मदननेगी और प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए चिह्नित डायट भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की।बृहस्पतिवार को टिपरी रोप-वे से मदननेगी पहुंची डीएम ने कई सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डा. ख्याति ने बताया कि अस्पताल में एंबुलेंस खराब है, अल्ट्रासाउंड मशीन और लैब टेक्नीशियन भी नहीं है। 108 सेवा का संचालन भी नंदगांव से होता है। उन्होंने अस्पताल की ओर से दी जा रही दवाइयों और अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्राथमिक मॉडल स्कूल पहुंची डीएम ने बच्चों से सवाल पूछे। प्रधानाचार्य पार्वती पंवार ने स्कूल की समस्याओं से अवगत कराया। उसके बाद उप तहसील का निरीक्षण करते हुए डीएम ने आपदा से जुड़ी दो शिकायतों की फिर से जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। रजिस्ट्रार कानून-गो यशपाल नेगी ने बताया कि तहसील में कनेक्टिविटी नहीं है, जिससे यहां खाता खतौनी की नकल नहीं निकल पाती है। मदननेगी में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डायट भवन का निरीक्षण करते हुए स्कूल के लिए जलवाल गांव मल्ला में चिह्नित भूमि का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रेमलाल भी मौजूद थे।