Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 2:00 pm IST

नेशनल

रामपुर में दारोगा को रिश्वत लेते पकड़ा ,दहेज पीड़िता से की थी डिमांड


उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. दरअसल, जनपद रामपुर में एक दारोगा ने दहेज और रेप पीड़ित पक्ष के लोगों से ही अदालत में बयान दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर डाली. इस सब का नतीजा यह हुआ की एंटी करप्शन की टीम ने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ कर अपने शिकंजे में दबोच लिया है.शिकायतकर्ता मोहम्मद रशीद ने अपनी बहन नसीम जहां का मुकदमा थाना स्वार में दहेज कानून एक्ट की धारा 376डी, 377, 313, 498ए, आईपीसी 3/4 के तहत लिखवाया था. मामले में दारोगा सुकेंद्र कुमार इसकी तफ्तीश कर रहे थे. तफ्तीश में कोर्ट में नसीम जहां के बयान कराने थे. तो उसका  बयान कराने के लिए दारोगा कुमार ने पैसों की डिमांड कर डाली.