Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 10:08 am IST


विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर डीडीओ ने सात कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका


बागेश्वर। जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सात कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इनमें मनरेगा के दो अवर अभियंता और पांच रोजगार सहायक शामिल हैं। सोमवार को डीडीओ ने कपकोट के विकासखंड सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की प्रगति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी प्रकट की। कार्य में लापरवाही बरतने पर मनरेगा के दो अवर अभियंता और पांच रोजगार सहायकों का एक-एक दिन वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।