Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 May 2022 6:29 pm IST

बिज़नेस

बैंकिंग धोखाधड़ी के बढ़े मामले , बाजार से गायब हो रहे 2000 के नोट


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 22 की अपनी सालाना रिपोर्ट पेश कर दी है। इसमें देश में बढ़ती महंगाई से लेकर निवेश के तरीकों का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में सामने आया कि वित्त वर्ष 2021 की तुलना में वित्त वर्ष 2022 में बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा हुआ है, हालांकि इन मामलों में शामिल राशि बीते साल कम रही। यानी धोखाधड़ी के मामले बढ़ने के बाद लोगों के नुकसान में कमी आई है।आरबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपराध की दुनिया में बैंकों को धोखा देने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वित्त वर्ष 2022 में भी बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़े है। रिपोर्ट की मानें तो बैंकिंग धोखाधड़ी, जिसमें ऋण लेने से लेकर ऑनलाइन लेन-देन तक के मामले शामिल हैं। इनकी संख्या में पिछले वित्त वर्ष में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन इसमें शामिल राशि इससे पिछले वर्ष की तुलना में कम रही। इसमें कहा गया कि वित्त वर्ष 22 में बैंकों ने 9,103 धोखाधड़ी के मामलों की सूचना दी, जिसमें 60,414 करोड़ रुपये शामिल थे।