Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 1:05 pm IST


रिवर्स पलायन की दिशा में करें कार्य : राज्यपाल


राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने महिला समूहों की ओर से लगाई प्रदर्शनी भ्भी देखी। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहाड़ के विकास के लिए वे रिवर्स पलायन की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें।सर्किट हाउस में डीएम, एसएसपी, सीडीओ, डीएफओ और सीएमओ के साथ बैठक कर राज्यपाल ने विभिन्न विकास कार्यों, गतिविधियों, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। राज्यपाल ने कहा कि जो लोग यहां से पलायन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा यहां लाने के लिए हमें विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने यहां के ऐसे प्रवासी जो देश-विदेश में रह रहे हैं, उनसे अपील की है कि वह इस जिले के विकास के लिए आगे आएं। उन्होंने डीएम से कहा कि जिले में रोजगारपरक योजनाओं को बढ़ाएं। होम-स्टे, कृषि, औद्यानिकी, पशुपालन के क्षेत्र को विकसित करते हुए पहाड़ में आजीविका के संसाधनों को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जिले में रिवर्स पलायन कैसे हो, इस सम्बन्ध में कार्य करते हुए जनपद के पलायन कर चुके लोगों को जिले में वापस लाये जाने के लिए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पहाड़ में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य महत्वपूर्ण हैं, इन तीनों क्षेत्र में भी प्राथमिकता से कार्य कराया जाय।