Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 8:56 am IST


भयावह : आंतों में छेद, गैंग्रीन के अलावा कोरोना मरीजों के पेट में हो रहा रक्तस्राव


कोरोना संक्रमित या ठीक होने वाले मरीजों में फंगस, आंतों में छेद और गैंग्रीन के अलावा पेट में रक्तस्राव होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इन मरीजों की आंतों में थक्का जम रहा है। पेट में दर्द, पाचन न हो पाना जैसे अचानक से उभरे लक्षण गंभीर संकेत हो सकते हैं। मुंबई, दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों में ऐसे मामले सामने आने लगे हैं।


अकेले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ही ऐसे 50 से 60 मरीज भर्ती हो चुके हैं जोकि पहली लहर की तुलना में 120 फीसदी अधिक हैं। सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. अनिल अरोड़ा ने बताया कि पेट में होने वाले अनजाने दर्द के कारण तत्काल जांच जरूरी है। पिछले तीन सप्ताह में उनके यहां हर दिन चार से पांच ऐसे मरीज आए हैं जिन्हें आपातकालीन स्थिति में भर्ती करना पड़ा है। इनमें कई मरीज ऐसे भी हैं जिन्हें ऑपरेशन करने के बाद बचाया जा सका है।