Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jul 2023 10:00 pm IST


वाहन पार्किंग के नाम पर कांवड़ियों से 'वसूली', नगर निगम ने ठेका देने में की मनमानी!


कांवड़ यात्रा में ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन ने मनमानी कर कांवड़ियों से पैसा वसूली का ठेका दे दिया है. यहां वाहनों की पार्किंग के लिए वनभूमि पर निजी एजेंसी को ठेका दिया है. पीडब्ल्यूडी की सड़क पर भी दुकानें लगाने के लिए रकम वसूली जा रही है. इसमें डीएम के निर्देशों का हवाला दिया जा रहा है.दरअसल, कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों के लिए वाहन पार्किंग को नगर निगम क्षेत्र से बाहर आईडीपीएल में वनभूमि पर निजी एजेंसी को वसूली के लिए ठेका दिया गया है. ठेका देने के लिए भी निगम के अधिकारियों ने गजब प्रक्रिया अपनाई है. दावा है कि पार्किंग के लिए टेंडर कॉल किए गए, लेकिन कोई भी एजेंसी इसमें भागीदारी को नहीं पहुंची, जिसके चलते तीन एजेंसियों को बुलाकर बोली लगाई है.सर्वाधिक बोली करीब दो लाख रूपये होने पर संबंधित एजेंसी को पार्किंग और पीडब्ल्यूडी की सड़क पर 50 दुकानें से वसूली का ठेका दे दिया गया. हैरानी की बात यह है कि पार्किंग वनभूमि पर बनी, जिसमें वाहन पार्क करने के लिए एजेंसी ने 200 से लेकर 50 रूपये तक शुल्क निर्धारित कर बोर्ड भी चस्पा कर दिया है.