Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Sep 2023 6:04 pm IST


मोटर मार्ग के खस्ता हाल पर भड़के जौनसार बावर के ग्रामीण, PWD कार्यालय पर हल्ला बोला


चकराताः देहरादून के चकराता स्थित दो खत पट्टी विशलाड से जुड़े 12 गावों के ग्रामीण लोक निर्माण विभाग चकराता कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों ने पिछले 32 साल से दांवा पुल जोगियों बहरावा मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं होने से नाराज होकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही मांग पूरी नहीं की गई तो मजबूरन भूख हड़ताल के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार किया जाएगा.ग्रामीणों ने कहा कि विभाग, क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने भी उन्होंने अपनी समस्या रखी. बावजूद इसके ना तो किसी जनप्रतिनिधि ने और ना ही विभाग के उच्चधिकारियों ने ग्रामीणों की सुध ली है. इस कारण दो खत पट्टियों के 12 गांव के ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो भूख हड़ताल के साथ-साथ 2024 लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा.