Read in App


• Sat, 20 Mar 2021 8:39 am IST


PM Awas Yojana: ऐसे पता करें अपनी Application का स्टेटस


अगर आपने भी हाल में अपना पहला फ्लैट या मकान खरीदा है तो आप पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत ब्याज सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपने इस स्कीम के तहत ब्याज सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अप्लाई किया है तो घर बैठे अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।


 क्या है प्रोसेस

  • अगर आपको बैंक की ओर से CLAP ID मिला है तो सबसे पहले https://pmayuclap.gov.in/ पर लॉग ऑन करिए। 
  • Application ID के लिए निर्दिष्ट स्थान पर क्लैप आईडी प्रविष्ट कीजिए।
  • अब 'Get Status' पर क्लिक कीजिए। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी डालकर वेरिफाई पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन का स्टेटस पता चल जाएगा। 



इनमें आपका Application जिस स्टेज में होता है, वहां तक के स्टेप ग्रीन कलर से हाईलाइट हो जाते हैं। अगर पहला चरण हाईलाइट होता है तो इसका मतलब है कि एप्लीकेशन जेनरेट हो चुका है। दूसरे स्टेज का मतलब है कि PLI (Primary Lending Institution) यानी आपको लोन देने वाले बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने आपके क्लेम की अपनी और से जांच-पड़ताल कर ली है।