श्रीनगर: जनपद के पाबौ ब्लॉक से एक दुखद घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बीते देर रात कोटद्वार-पाबौ मार्ग में माउंट कार्मल स्कूल के समीप एक कार करीब मीटर खाई में जा गिरी.जिसके बाद घटना की सूचना पाबौ पुलिस चौकी को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फायर और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. रेस्क्यू टीम ने एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है.गौर हो कि पुलिस चौकी पाबौ को जैसे ही घटना की सूचना मिली. चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही पौड़ी से फायर और एसडीआरएफ टीम भी राहत व बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा गाड़ी में मौजूद देव गोसाई को बाहर निकाला, जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि अन्य चार लोगों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे, जबकि पुलिस ने एक शव बरामद कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में रेस्क्यू जारी है.